कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी gai Aajtak24 News

 

कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी gai Aajtak24 News 

झाबुआ - कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सोमवार 10 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के सम्बन्ध समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र बनाये जाने हेतु प्राप्त निर्देशो के संबंध में महाप्रबंधक उद्योग से आगे की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। वनाधिकार ग्राम सभाओं से प्राप्त सामुदायिक दावों का त्वरित निराकरण समिति के माध्यम से कर, समय-सारणी बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही प्रधानमंत्री किसान योजना, मुख्यमंत्री किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं के वर्तमान स्थिति को बताये जाने हेतु निर्देशित किया। हवाई प‌ट्टी के उन्नयन के तहत की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि जल्द ही कार्यवाही की जाय। स्पर्श पोर्टल पर छूटे हुए दिव्यांगजनों में से 122 के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने एवं 26 स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये है। जिला परिवहन अधिकारी को हिट एवं रन के प्रकरण के तहत योजना का लाभ दिये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया कि समस्त विभाग टेण्डर की प्रक्रिया सम्पूर्ण पारदर्शिता से करे एवं मध्यप्रदेश भंडार क्रय नियम का अक्षरश: पालन करे, साथ ही राजस्व महाभियान 2.0 के तहत किये गये कार्यों की प्रशंसा मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने पर पूरी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस बघेल एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 




Post a Comment

Previous Post Next Post