प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक हुई आयोजित aayojit Aajtak24 News |
आगर-मालवा - प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम एफएमई) योजनान्तर्गत कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में वर्ष 2023-24 के ऋण स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरण तथा वर्ष 2024-25 के लंबित प्रकरणों की संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों से वन टू वन लंबित प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई तथा संबंधित शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए कि उक्त योजना में आगामी 07 दिवस में पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को स्वीकृत करें, लंबित प्रकरणों को अस्वीकृत करने के पूर्व संबंधित उप संचालक उद्यान/डीआरपी को सूचित करें, जिससे की प्रकरण में जो भी कमी हो, उसका निराकरण किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक उद्यान को निर्देशित किया कि लक्ष्यानुसार सभी बैंक शाखाओं में आवेदन डीआरपी के माध्यम से प्रस्तुत करवाएं। बैठक में सीईओ जिला पचांयत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा, उप संचालक उद्यान श्री सुरेश कुमार राठौर, जिला लीड बैंक अधिकारी श्री दिलीप सिंह, पीएमएफएमई शाखा प्रभारी श्री सुरेन्द्र यादव, श्री बजरंग नागर एवं श्री अर्शअहमद कुरैशी डीआरपी सहित बैंक शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।