पीएम जनमन के तहत आज 20 ग्रामों में लगेंगे आधार बनाने शिविर sivir


पीएम जनमन के तहत आज 20 ग्रामों में लगेंगे आधार बनाने शिविर


श्योपुर - कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशन में पीएम जनमन योजना के तहत नवीन आधार कार्ड बनाने तथा आधार अपडेशन का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। शत प्रतिशत सहरिया हितग्राहियों के आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन के लिए निर्धारित शिड्यूल अनुसार कैम्प लगाये जा रहे है। इसी क्रम में आज 20 स्थानो पर कैम्प लगाये गये तथा आधार अपडेशन के साथ ही नवीन आधार एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य किया गया। ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि इसी क्रम में 3 सितंबर को नंदापुर, बगदरी, नयागांव, सिरसौद, जानपुरा, बर्धाखुर्द, बुखारी, मदनपुर, मोरावन, हीरापुर, मयापुर, झिरन्या, सलमान्या, सिलपुरी, पार्वती बडौदा, इकलौद, देहरी, सिरोनी, धनायचा तथा गढी में आधार कार्ड बनाने एवं अपडेशन के लिए कैम्प लगाये जायेगे। 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post