![]() |
सफाई मित्र को अकेला काम करते देख कार से उतरे अपर आयुक्त मिश्रा, शाबाशी दी di Aajtak24 News |
इंदौर - स्वच्छता के प्रति समर्पित सफाई मित्र को अकेला काम करता देख निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कार रुकवाई और उसे शाबाशी दी। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने सफाई मित्र की पीठ थपथपाई और कहा कि आप जैसे लोगों की लगन और मेहनत की वजह से ही इंदौर लगातार स्वच्छता में सात बार से अव्वल है। आशा है कि आप लोगों की लगन की वजह से ही इस वर्ष भी आठवीं बार भी नंबर-1 आएगा। दरअसल अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए दौरा कर रहे हैं। इसी दौरान वह छावनी से जीपीओ चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी झोन 11 के वार्ड नंबर 55 में सफाई मित्र राजेश पिता छोटेलाल अकेला ही मेहनत और शिद्दत के साथ सफाई में लगा हुआ था। अपर आयुक्त मिश्रा ने वही कार रूकवाई और कुछ देर यह देखते रहे। फिर वे गाड़ी से उतरे और सफाई मित्र के पास पहुंचे और पीठ थपथपाते हुए उसे शाबाशी भी। साथ ही यह भी कहा कि आप लोगों की मेहनत के कारण नहीं मुझे विश्वास है कि इस बार भी इंदौर सफाई में नंबर-1 आएगा। आप सफाई मित्रों की बदौलत ही इंदौर सफाई में सिरमौर है।