उप पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे न करने तथा नशा करने वालो जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया गया gaya Aajtak24 News


उप पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे न करने तथा नशा करने वालो जागरूक करने हेतु शपथ दिलाया गया gaya Aajtak24 News 

दुर्ग - पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री वेदव्रत सिरमौर के मार्गदर्शन में दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आज दिनांक 5 दिसम्बर को शासकीय महाविद्यालय पाटन में एक युद्ध नशे के विरूद्ध "संलल्प" जागरूकता अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री आशीष बंछोर ,एसडीओपी पाटन  श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक,यातायात श्री अनिल साहू थाना प्रभारी पाटन एवं निक्की योगेश भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, कुणाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि पाटन कॉलेज, डॉ शोभा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य  पाटन कॉलेज, तथा शिक्षकगण , छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहें। श्री आशीष बंछोर ,SDOP पाटन के द्वारा कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दुर्ग पुलिस द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए नशे के कारण होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं नशे के कारण हमे क्या नुकसान होता है इस पर नियंत्रण रखने हेतु और दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है कि जानकारी देते साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों को सदैव पालन करने हेतु बताया गया। श्री सतीष ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा छात्र/ छात्राओं कहा गया कि इस युद्ध में सहयोग करने के साथ-साथ समाजिक बुराई को मुक्त करने के लिए एवं नशे के कारण हो रहे बढते अपराध को रोकने पुलिस के साथ साथ आप अपने परिजन एवं रिश्तेदारो को इस सामाजिक बुराई से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने अपील की गई और कहा गया इसे तीन चरण पहला कार्यवाही, दूसरा जागरूकता कार्यक्रम, तीसरा इलाज नशे से मुक्ति के तहत कार्य किया जा रहा हैँ  साथ ही आप अपने परिजन को वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने अवश्य कहे तभी हम दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचा सकते है। कल्याणी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक श्री अजय जी के द्वारा द्वारा कहा गया कि आज कि युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में जिसमें 18 से 35 वर्ष के लोग है इस समाजिक बुराई को दूर करने पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम सब कि सभागिता जरूरी है तभी हम दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला बना सकते है। कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकणों को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को अपने परिवार मित्रों को बताते हुए नशा करने वाले को नशा न करने की समझाईस देने की शपथ दिलाया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post