![]() |
आयुक्त नगर निगम ने ली डेंगू के संबंध में बैठक bhaithak Aajtak24 News |
रायगढ़ - कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने आज स्वास्थ्य कार्यालय में डेंगू के मामलों पर आपातकालीन बैठक ली। जिसमें उन्होंने जनसामान्य को जागरूक करने हेतु घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन करते समय डेंगू के रोकथाम के लिए सही जानकारी देते हुए लोगों को सुरक्षित किस प्रकार किया जाए तथा उनके मन में डेंगू के प्रति भयावह भ्रम को सही जानकारी देने हेतु निर्देश देते हुए समझाईश देने की बात कही। साथ ही डेंगू के प्रचार-प्रसार, आईइसी के अन्य प्रभावी माध्यमों एवं पोस्टर बैनर लगाए जाने हेतु निर्देश दिए। सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्य कर रही है। अभी फिलहाल डेंगू के प्रकरण पूर्ण रूप से नियंत्रण में है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि वे ज्यादा भ्रमित न हो। स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम संयुक्त रूप से सोर्स रिडक्शन का कार्य कर रही है।