![]() |
बारसूर में स्थित प्राचीन युगल गणेश की,महाआरती में उमड़े लोग ,विधायक हुए शामिल shamil Aajtak24 News |
दंतेवाड़ा - गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर बारसुर नगर में विराजमान प्राचीन युगल गणेश मंदिर पर शिवानंद आश्रम के स्वामी श्री विशुद्धानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बारसूर सहित गीदम क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।महाआरती में शामिल होने विधायक चैतराम अटामी भी बारसूर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने पूजा अर्चना कर शामिल दंतेवाड़ावासियों के लोकमंगल की कामना की इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से मुलाक़ात कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी।
Tags
dantewada