थाना लवन पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार griftar Aajtak24 News


थाना लवन पुलिस ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 02 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार griftar Aajtak24 News


 लवन – थाना लवन पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जुआ, सट्टा और अवैध शराब बिक्री जैसे अवैध कार्यों में लिप्त आरोपियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

फरार आरोपियों और स्थाई वारंटियों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है। इस अभियान के तहत थाना लवन की पुलिस टीम, जिसमें प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल, आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता, महेश भारती, भुवनेश्वर कोसले और महिला आरक्षक सोनम भट्ट शामिल थे, ने 02 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। ये वारंटी ग्राम डेराडीह कटगी और कोकडी बलौदाबाजार के निवासी हैं।

दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post