सुरक्षित गर्भपात सेवा और मातृ सुरक्षा के लिए मिला पुरस्कार |
इंदौर - जीपीओ चौराहा स्थित पीसी सेठी अस्पताल को मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग सेंटर घोषित किया गया है। सुरक्षित गर्भपात सेवा और मातृ सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ अवार्ड भी दिया गया है। पीसी सेठी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. वीरेंद्र राजगीर ने बताया कि भोपाल के टीटी नगर स्थित होटल पलाश रेसीडेंसी में हुए एक भव्य समारोह में यह अवार्ड पीसी सेठी अस्पताल की डॉक्टरों को दिया गया। अस्पताल की डॉक्टर सीमा विजयवर्गीय, डॉक्टर कल्पना भटनागर, डॉ कोमल विजयवर्गीय और प्रतिभा मालवीय ने इस अवार्ड को प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डी एच ओ डॉक्टर हेमंत गुप्ता भी मौजूद रहे। पीसी सेठी अस्पताल को मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ कक अवार्ड मिलने पर अस्पताल के स्टाफ को डॉक्टर वीरेंद्र राजगीर ने बधाई दी है। पुरस्कार मिलने पर अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स में खुशी की लहर है।