महतारी वंदन योजना के सातवें किस्त की राशि मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया अंतरण antaran Aajtak24 News |
सूरजपुर - 10 मार्च 2024 महिलाओं के लिए किसी शुभ घड़ी से कम न था, आखिर हो भी क्यों ना, क्योंकि इसी दिन महतारी वंदन योजना ने छत्तीसगढ़ राज्य में दस्तक दी। श्रीमती विमला रजवाड़े सूरजपुर के ग्राम ऊँचडीह की निवासी हैं, उनका परिवार पैतृक रूप से कृषि का कार्य करता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार महतारी वंदन योजना उनके परिवार की खुशहाली में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने अपने घर की एक छोटी सी कहानी साझा की और बताया कि गुल्लक उनके घर के एक सदस्य की तरह है, जिसमें रोज उनके द्वारा 1, 2 या 5 रुपये का सिक्का अपने दो बच्चों के छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए डाला जाता था। गुल्लक के भरने पर, जब उसे तोड़ा जाता था तो उसमें से निकलने वाले सिक्के ना केवल उनके बच्चों के पेंसिल, कॉपी या चाकलेट का जरिया बनते थे ब्लकि इसी से उनके घर के मोबाइल का रिचार्ज भी होता था। लेकिन 10 मार्च 2024 को सब कुछ बदल गया, उनके गुल्लक को किसी ने डिजिटल गुल्लक बना दिया, एक क्लिक ने उनके डिजिटल गुल्लक में 1000 रूपए डाल कर उसे एक ही क्षण मे भर दिया। ये दिन उनके लिए किसी शुभ घड़ी से कम ना था, 10 मार्च महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उपस्थित होकर सिंगल क्लिक किया और उनके मोबाइल मे नोटिफिकेशन का साउण्ड आया जब उन्होंने मैसेज बॉक्स खोला तो पाया कि 1000 रुपये उनके गुल्लक यानी कि बैंक खाते में आ गये हैं। श्रीमती विमला रजवाड़े बताती हैं कि ये शुभ घड़ी वो कभी नहीं भूलेंगी। तब से लेकर अब तक उनके खाते में सातवें किस्त निर्धारित समय पर आ रही है। अब तो निर्धारित तिथि के दिन जब मैसेज का रिंगटोन उन्हें सुनाई देता है तो वो समझ जाती हैं कि उनका गुल्लक यानि कि बैंक खाता 1000 रुपये से भर गया है। उन्हें ऐसा प्रतीत होता है कि उनके बच्चों की छोटी छोटी जरूरतें, उनकी खुद की आवश्यकताओं का ध्यान कोई पालक बनकर कर रहा है, यही सही मायने मे सुशासन है, जिसमें घर की महिलाओं को सम्मान और बराबरी का अधिकार दिया जा रहा है। इसके साथ ही वो महतारी वंदन योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि का कुछ हिस्सा अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में भी डालती हैं। अब जो योजना महतारी की गुड़िया रानी के भविष्य को ही संवारने मैं अपना योगदान दे रही है, उसे महतारी का आशीर्वाद क्यों नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा महतारी वंदन योजना हमर सुघ्घर छत्तीसगढ़ की पहचान है छत्तीसगढ़ के हर महतारी के चेहरे की मुस्कान है।