पेंशन निराकरण संबंधी कार्यशाला का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
बीजापुर - संचालक कोष लेखा एवं पेंशन नया रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 2 सितम्बर 2024 को कार्यालय कलेक्टर के इन्द्रावती सभाकक्ष में सुबह 11 बजे जिले के आहरण संवितरण अधिकारी/शाखा प्रभारियों की उपस्थित में पुरानी पेंशन योजना लागु होने के फलस्वरूप मृत्यु/अशक्तता के प्रकरणों के निराकरण हेतु EWR पुरानी पेंशन योजना लागु होने पर सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित प्रकरण, सामान्य भविष्य निधि अंतिम भुगतान के प्रकरणों के त्वरित निराकरण एवं ऋणात्मक शेष समायोजन, ई बिल तैयार करने , कार्मिक संपदा में सुधार सहित सामान्य निर्देश, ई बिल अन्तर्गत जीएसटी नम्बर करने एवं कटौती करने की प्रक्रिया के संबंध तथा अन्य पेंशन समस्या के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कोषालय अधिकारी श्री महावीर प्रसाद टंडन, सहायक लेखापाल श्री भूपेन्द्र कुमार ओगर, सहायक ग्रेड 03 नंदकिशोर राना एवं नीलेश साहनी तथा गुलशन यालम कोषालय से उपस्थित थे।