कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की द्वितीय बैठक आयोजित aayojit Aajtak24 News |
गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला सहकारी विकास समिति की द्वितीय बैठक आयोजित किया गया। कलेक्टर ने जिले में सहकारिता से संबंधित कार्यों एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सहकार से समृद्धि कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद, अतिरिक्त कलेक्टर जिला गरियाबंद, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, सचिव एवं संयोजक सदस्य सहायक आयुक्त सहकारिता जिला गरियाबंद, सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर प्रक्षेत्र गरियाबंद भी शामिल हुए। बैठक में सचिव एवं संयोजक सदस्य सहायक आयुक्त सहकारिता जिला गरियाबंद द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे सहकार से समृद्धि के अंतर्गत जिले में क्रियान्वित किये जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिले में पैक्स कम्प्यूटरीकरण के तहत सभी 67 पैक्स वर्तमान में गो-लाईव हो चुके है। आमजन तक सुलभ बनाने के लिए पैक्स में सीएससी की स्थापना कर 39 प्रकार की सेवाएं प्रारंभ की गयी है। बैंकिंग लेन-देन को सुलभ बनाने के लिए सभी पैक्स में माईक्रो एटीएम की स्थापना की गयी है। जहाँ एक बार में राशि 10 हजार रूपये जमा एवं निकासी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे शाखाओं में जाने की जरूरत नही है। पैक्स को बहुआयामी समिति के रूप में विकसित की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र योजना की विस्तृत चर्चा के साथ-साथ आरआईडीएफ योजना के तहत 21 पैक्स में कार्यालय सह गोदाम निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी गयी। जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत पैक्स बारूला समिति को योजना के संचालन एवं संधारण कार्य हेतु नामित किया गया है।