पोषण अभियान के तहत पोषण माह का कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
झाबुआ - प्रतिवर्ष पोषण अभियान के तहत माह सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करता है। व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है। पोषण आधारित स्टेक होल्डर के साथ समन्वय से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन जन आन्दोलन के रूप में किया जा रहा हैं। जिसके तहत सम्पूर्ण जिले में पोषण माह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आज प्रथम मंगलवार को गोद भराई कार्यक्रम गर्भवती माता का किया गया तथा पोषण माह के अन्तर्गत पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा पर्यवेक्षक ललिता शाह द्वारा स्तनपान के बारे मे समझाया गया एवं गांव मे ही मिलने वाली हरी सब्जियो, अनाज से किस तरह पोष्टिक व्यंजन बनाकर कुपोषण को कम किया जा सकता है तथा पोष्टिक भोजन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।