मैहर जिले में 56 आवेदनों पर हुई सुनवाई jansunwai Aajtak24 News

 

मैहर जिले में 56 आवेदनों पर हुई सुनवाई jansunwai Aajtak24 News 

सतना - कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 56 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम मैहर विकास सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बांगरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आवेदक महेंद्र सिंह पिता छोटेलाल सिंह ग्राम सोनवारी ने बताया कि धान बिक्री केंद्र बंशीपुर तनाजा में अमन इंटरप्राइजेज में 30 दिसंबर 2022 को 183 क्विंटल 60 किलोग्राम कीमत 3 लाख 74 हजार 544 रुपए की धान बिक्री की गई थी। जिसका कई महीने तक भुगतान नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने कई बार शिकायत करने के बाद 1 लाख 50 हजार सिक्योरिटी राशि दे दी गई। बाकी का भुगतान नही किया जा रहा है। इसी प्रकार सावित्री बाई कोल पत्नी बेड़ीलाल कोल निवासी ग्राम देवरी ने बताया कि आराजी नम्बर 69/1/1 रकवा 0.335 हेक्टेयर मेरे नाम पर दर्ज है। इसी आराजी पर मुझे पीएम सम्मान निधि योजना से लाभान्वित हूं। वर्तमान में मैं भूमि केवाईसी करने गई तो मुझे पता चला कि मेरी जानकारी के बगैर मेरी जमीन किसी के नाम पर दर्ज है। जिसमें विक्रेता सुमित्रा कोल और क्रेता शोभा कोल है। इस विषय में क्रेता शोभा कोल से पूछने पर किसी दीपक लालवानी का नाम बताया गया। नत्थू सेन पिता दयाराम सेन निवासी ग्राम मगरौरा ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा घरेलू कलेक्शन का प्रति माह का बिल 100 से 150 तक आता था। जो कि अभी तक बिजली बिल का भुगतान किया जा चुका है। मई 2024 में विद्युत विभाग द्वारा अचानक 35 हजार 139 रूपये का बिल दिया गया है जो कि बहुत ज्यादा है। सभी आवेदनों के आधार पर कलेक्टर जनसुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post