बालोद में नुक्कड़ नाटक और रैली के जरिए स्वच्छता का प्रेरणादायक संदेश Aajtak24 News
बालोद- : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में 26 सितंबर को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को अपने आसपास के स्थान को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस सोसायटी और नर्सिंग महाविद्यालय के छात्रों ने मिलकर रैली निकाली। रैली के दौरान उन्होंने संजय नगर तालाब के आसपास सफाई की और तालाब में फैले कचरे तथा मूर्ति विसर्जन के अवशेषों को बाहर निकाला।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने दर्शकों को बताया कि कैसे स्वच्छता को स्वभाव में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता की शुरुआत खुद से करें और कचरा इधर-उधर न फेंककर डोर टू डोर कचरा संग्रहण टीम को दें।
इंडियन रेडक्रॉस की आजीवन सदस्य श्रीमती कमला वर्मा ने कहा, "स्वभाव में स्वच्छता होगी, तो हमारी आने वाली पीढ़ी में संस्कार स्वच्छता स्वतः आएगी।"
इस अवसर पर पार्षद श्री कमलेश सोनी, रेडक्रॉस के वालंटियर्स, नगर पालिका परिषद बालोद के सफाई कर्मचारी और बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस पहल ने समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।