पखांजूर में 50,000 रुपए की वसूली और पुलिस कर्तव्य में बाधा डालने के मामले में 13 गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


पखांजूर में 50,000 रुपए की वसूली और पुलिस कर्तव्य में बाधा डालने के मामले में 13 गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News 

कांकेर - थाना पखांजूर क्षेत्र में 11 सितम्बर 2024 को एक गंभीर घटना घटित हुई, जिसमें 50,000 रुपए की अवैध वसूली का प्रयास किया गया। जयेंद्र खुदराम, निवासी बोटेहूर, थाना पेंड्री, जिला गड़चिरोली, महाराष्ट्र अपने 4 साथियों के साथ साप्ताहिक मवेशी बाजार पखांजूर से 10 नग बैल खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम पीवी 22 में कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और बैलों को कत्लखाना ले जाने की बात कहकर 50,000 रुपए की अवैध मांग की। जब जयेंद्र और उनके साथी पैसे देने में असमर्थ रहे और बैल खरीदने की रसीद पेश की, तो आरोपियों ने जाति सूचक गालियाँ दीं, मारपीट की और तीन लोगों को बंधक बना लिया। जयेंद्र खुदराम और उनके एक साथी ने किसी प्रकार वहां से भागकर थाना पखांजूर में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के प्रमुख उपनिरीक्षक सोनराज सूर्यवंशी के नेतृत्व में टीम ने देर शाम ग्राम पीवी 22 पहुंचकर बंधकों को मुक्त किया। इस दौरान आरोपियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई और पुलिस के कर्तव्य में बाधा डाली गई। पुलिस बल को अतिरिक्त सहायता के लिए एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर और थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। बंधकों को छुड़ाकर रात करीब 10 बजे थाना पखांजूर लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 169/24 के तहत धारा 191(2), 127, 308(2) बीएनएस और धारा 3(2)(वी ए), 3-1(R-S) के तहत मामला दर्ज किया। कर्तव्य में बाधा डालने के आरोप में भी अपराध क्रमांक 170/24 के तहत धारा 132, 221, 121(1), 127(2), 191(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. पवित्र वैद्य
  2. युधिस्ठिर राय
  3. प्रसेनजीत सरकार
  4. भवेंद्र हाजरा
  5. अगोर हालदार
  6. रंजित मंडल

प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई व्यक्तियों:

  1. दीपांकर राय
  2. मिलन मलिक
  3. गोपाल हालदार
  4. ईश्वर मांझी
  5. बुद्धदेव मंडल
  6. मुकेश बिश्वास
  7. संजय बागछे

सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया है और मामले की विवेचना जारी है।





Post a Comment

Previous Post Next Post