38 हजार से अधिक का महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त japt Aajtak24 News |
बलोदाबजार - कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में जिला आबकारी विभाग एवं संभाग की टीम द्वारा वृत्त सिमगा के ग्राम गणेशपुर में दिनांक 2 सितंबर को दबिश दी गई.जहां पर 45 लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिए तैयार 28 डब्बों में रखे प्रत्येक क्षमता 20 किलोग्राम कुल 560 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया तथा सैंपल लेकर विधिवत महुआ लाहन नष्टीकरण किया गया. जब्त की गई सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 38 हजार 100 रूपये है। अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर पतासाजी किया जा रहा है.उक्त कार्रवाई में जिले में पदस्थ आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह मनराखन नेताम,दिनेश साहू , श्रीमती मोतिन बंजारे,देवनंदन सिंह टंडन एवम आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा,देवीप्रसाद तिवारी,श्रीमती राधागिरी गोस्वामी तथा नगर सैनिक दुर्गेश्वरी कुर्रे , राजकुमारी पैकरा ड्राइवर अन्नु धीवर, निलेश टंडन का विशेष योगदान रहा।