मोटरसायकल कों मॉडिफाइड कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाशते 02 आरोपी गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News |
सरगुजा - पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना मणीपुर पुलिस टीम कों दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सांडबार निवासी इन्दर सोनवानी अपने साथी राहुल तिग्गा के साथ मिलकर चोरी की मोटरसायकल कों छल पूर्वक मॉडिफाइड कर पार्ट्स काट कर बदली करते हुए बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही इन्दर सोनवानी के घर पास रेड किया गया, मौक़े पर अनावेदक उपस्थित मिले जिन्हे पकड़कर पूछताछ किया गया, अनवेदको द्वारा अपना नाम (01)इन्दर सोनवानी उम्र 45 वर्ष साकिन सांडबार थाना मणीपुर एवं (02) राहुल तिग्गा उम्र 20 वर्ष साकिन बिशुनपुर खुर्द थाना गांधीनगर का होना बताये। अनावेदको के कब्जे से 02 नग मोटरसायकल किमती करीबन 50000/- रुपये जप्त किया गया, जिनका नंबर प्लेट एवं अन्य पार्ट्स आरोपियों द्वारा कटर मशीन से काट कर परिवर्तित कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपियों से जप्त मोटरसायकल के सम्बन्ध में वैधानिक दस्तावेज की मांग की गई जो उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज नही होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर चोरी की मोटरसायकल कों छलपूर्वक मॉडिफाइड कर बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 35(3) बी.एन.एस.एस./303, 318 बी.एन.एस. कायम कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक पीतांबर सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा, सुरेश गुप्ता, उमाशंकर साहू, समीर तिर्की, मुकेश चौधरी शामिल रहे।