भिलाई नगर विधानसभा में स्टेनलेस स्टील चेयर हेतु 23 लाख 88 हजार 960 रूपए स्वीकृत swikrat Aajtak24 News

 

भिलाई नगर विधानसभा में स्टेनलेस स्टील चेयर हेतु 23 लाख 88 हजार 960 रूपए स्वीकृत swikrat Aajtak24 News

दुर्ग - कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 14 कार्यो के लिए कुल 23 लाख 88 हजार 960 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन 4 अंतर्गत वार्ड-38 सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार में सामुदायिक भवन के पास, जोन 4 अंतर्गत वार्ड-39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार में काली मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी में मंगल बाजार के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-41 इंड्रस्टीयल एरिया छावनी स्थित शंकर नगर, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-42 गौतम नगर खुर्सीपार में डोम शेड के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-43 बापू नगर खुर्सीपार में तीन तालाब के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में बैडमिंटन कोर्ट के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-45 बालाजी नगर  खुर्सीपार में सांई मंदिर के  पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-47 राधा कृष्णा मंदिर न्यू खुर्सीपार में जवाहर लाल नेहरू स्कूल के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-48 जोन-3 खुर्सीपार में बीएसपी स्कूल मैदान के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार स्थित सुभाष मार्केट में, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-50 शास्त्री नगर खुर्सीपार में बाबा बालक नाथ सरोवर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार में पिंक गार्डन के पास स्टेनलेस स्टील चेयर प्रदाय कार्यो हेतु प्रत्येक के लिए 01 लाख 70 हजार 640 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post