![]() |
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, महाविद्यालय में स्वास्थ्य और स्वच्छता पर आयोजन aayojan Aajtak24 News |
बेमेंतरा - राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे 'स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024' के तहत महाविद्यालय मे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी शपथ, निबंध और बौध्दिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक और कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाश मरकाम द्वारा वर्ष 2024 हेतु घोषित थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की आवश्यकता से परिचय कराते हुए कहा स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता का अर्थ है मन, विचार और व्यवहार की शुद्धता। स्वभाव स्वच्छता में धैर्य, प्रेम, और सद्भावना का होना महत्वपूर्ण है। संस्कार स्वच्छता से तात्पर्य है सही मूल्यों और नैतिकता का पालन करना। ये दोनों ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति लाते हैं, जिससे व्यक्ति का व्यक्तित्व उज्ज्वल और समाज में आदरपूर्ण होता है। देश को स्वच्छ स्वभाव और संस्कार स्वच्छता बनाने हेतु हमारा कर्तव्य हो कि हम सदैव सकारात्मक सोच रखें, दूसरों के प्रति दया, सहानुभूति और सम्मान दिखाएं। नैतिक मूल्यों का पालन करें, सत्य और ईमानदारी से जीवन जिएं, तथा अपने विचारों और क्रियाओं में अनुशासन बनाए रखें। समाज में सद्भावना और नैतिकता का प्रसार कर, हम दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन नव प्रवेशीत स्वय सेवक गुंजन सोनी और तुषार साहू के द्वारा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवी और छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रहीं।