सट्टे के आदतन अपराधी पर थाना कुरवाई पुलिस की बड़ी कार्यावाही karyawahi Aajtak24 News |
विदिशा - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला जी जिला विदिशा द्रारा अवैध शराब/अवैध जुआ सट्टा के आरोपियो की धरपकड हेतु आदेशित किया गया था जिस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाँ.प्रशान्त चौबे के निर्देशन में श्रीमान एसडीओपी महोदय कुरवाई मनीष राज के मार्गदर्शन में बीना तिराहे से आगे मेहलुआ रोड कुरवाई में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पूर्व रिकार्ड शुदा आदतन अपराधी मनोज उर्फ भूरा पिता लक्ष्मण प्रसाद बैरागी उम्र 27 साल निवासी मेहलुआ चौराहा अशोकनगर रोड को गिरफ्तार किया तथा मौके से ही उसके कब्जे से एक मोबाईल सट्टा पर्ची नगदी सहित 12500/- रूपये का मशरूका बरामद किया गया। अपराध पंजीबद्द किया गया। आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यावाही में सराहनीय योगदान – निरीक्षक राजकुमार यादव , प्र.आऱ. 258 शेरसिह रघुवंशी , सैनिक 32 ओमप्रकाश दुवे ,सैनिक 135 सुनील का रहा।