सेवा सहकारी समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर जाएंगे हड़ताल पर, 2 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News

 

सेवा सहकारी समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर जाएंगे हड़ताल पर, 2 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News 

जांजगीर-चाम्पा। समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा सहित उप पंजीयक सहकारी संस्थाए, जिला विपणन अधिकारी व जिला नोडल अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौपे हैं, वही संघ ने बताया कि अगर 18 सितम्बर तक मांग नहीं होने कि स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। जिला सहकारी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के  जिलाध्यक्ष चंडी सिंह ने बताया कि धान खरीदी कम्प्यूटरीकरण वर्ष 2007 से डॉटा एन्ट्री आपरेटर विगत 17 वर्षों से कार्यरत हैं। समर्थन मूल्य धान खरीदी के तहत धान उपार्जन केन्द्रो में कार्यरत डॉटा एन्ट्री आपरेटर का विभाग तय कर नियमितिकरण किया जाए। नवीन वित्त निर्देश 22/2023 के अनुसार संविदा वेतनमान में 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ प्रदान कर 23350 रूपये मासिक संविदा वेतनमान अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए। उपरोक्त आंदोलन में प्रदेश भर के सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्रो में कलेक कार्यरत 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे। जिससे भारत सरकार एवं छ.ग. शासन के वर्तमान में चल रहे किसानों के जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष कमलेश, सचिव गणेश देवांगन, लकेश साहू, रामविलास बबरेठ, कोषाध्यक्ष जगेश बरेठ, आशुतोष आदित्य, मनीष सिंह, खगेश कुमार बरेठ, अभिषेक सिंह, शेखर प्रसाद धीवर, राकेश साहू, रामखिलावन बरेठ, अमित कश्यप, अर्जुन साहू, कौशल कटकवार सहित बड़ी संख्या में समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटरगण मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post