![]() |
| बीपीएड एवं डीपीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु प्रवेश 16 सितम्बर तक tak Aajtak24 News |
गौरेला पेंड्रा मरवाही - शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय (फिजिकल कॉलेज) पेण्ड्रा में शिक्षा सत्र 2024-25 में बीपीएड एवं डीपीएड पाठ्यक्रम प्रशिक्षण हेतु विभागीय-विभागेत्तर महिला एवं पुरूष चयनित अभ्यार्थियों की चयन सूची जारी कर दी गई है। शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा के प्राचार्य ने बताया कि चयनित अभ्यार्थी 16 सितम्बर 2024 तक अनिवार्य रूप से अपने समस्त मूल दस्तावेज के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर महाविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
