स्कूलों में 11 सितम्बर को होगा निशुल्क आयुष्मान पंजीयन शिविर sivir Aajtak24 News |
सारंगढ़ बिलाईगढ़ - जिले के स्कूलों में 11 सितम्बर को निशुल्क आयुष्मान पंजीयन महाअभियान शिविर आयोजित किया जाएगा। बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोरकोटी, मोहतरा, जोगेसरा, बघमल्ला और सारंगढ़ के म्युनिसिपल स्कूल सहित सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम नुनपानी, गुडेली, तामनडीह, जसरा, उच्चभिठ्ठी, सुलोनी, कटेली, झरपडीह, पाट के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुरु द्रोण मॉडल स्कूल बरमकेला सहित बरमकेला ब्लॉक के ग्राम तौसीर, कर्राकोट, सांकरा, जनकपुर, साल्हेओना, नौघटा, विष्णुपाली, विजयपुर, बोरे और रिसोरा के शासकीय स्कूल में निशुल्क आयुष्मान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Tags
Sarangad bilaigad