|
समभाव महिला मंच द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह: विधायक राजेश अग्रवाल ने किए विद्यार्थियों का सम्मान samman aajtak24 News |
अंबिकापुर — समभाव महिला मंच द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत माता सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्प अर्पित करते हुए की गई।
इस अवसर पर विधायक राजेश अग्रवाल ने क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने समभाव महिला मंच की सराहना करते हुए मंच के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
समारोह में बड़ी संख्या में समभाव महिला मंच के सदस्य, विद्यार्थियों के परिजन, और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया।