शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 06 सितंबर तक tak Aajtak24 News |
सीहोर - शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया का अंतिम चरण संस्था स्तर की काउंसलिंग प्रारंभ हो गई है। जिसके तहत कक्षा 10 वी उत्तीर्ण छात्राएं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग ब्रांच एवं कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण छात्राएँ मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच में प्रवेश ले सकती है। संस्था प्राचार्य श्री डीआर वर्मा ने बताया कि प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया बेवसाईट dte.mponline.gov.in पर उपलब्ध है। छात्राओं को सर्वप्रथम एमपी ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से डीटीई काउंसलिंग द्वारा 2 सितम्बर से 06 सितम्बर-2024 के मध्य डॉ बाबा साहब अम्बेडकर योजनांतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अपना पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को संस्था में अपने सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ 07 सितम्बर-2024 को प्रातः 10:30 बजे से संस्था में उपस्थित होना होगा। सीट रिक्त रहने की स्थिति में 11 सितम्बर से 15 सितंबर-2024 तक के मध्य अभ्यर्थी को डॉ बाबा साहब अम्बेडकर योजनांतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अपना पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी को संस्था में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 15 सितम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बजे से संस्था में उपस्थित होना होगा। यह प्रवेश प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर प्रतिदिन किये जायेंगे। संस्था में छात्राओं को निशुल्क छात्रावास एवं भोजन उपलब्ध रहेगा एवं संस्था से ही सभी छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें एवं स्टेशनरी प्रदाय की जाती है तथा छात्राओं को प्रतिमाह 1000 रु० छात्रवृति भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक छात्राएँ कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्रभारी श्रीमती शक्ति तिवारी मोबाईल नंबर 9691360834 से प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकती है।