ईआरएम एवं ईडब्ल्यूआर के संबंध में आयोजित हुई वर्कशॉप workshop Aajtak24 News

 


ईआरएम एवं ईडब्ल्यूआर के संबंध में आयोजित हुई वर्कशॉप workshop Aajtak24 News 

रायगढ़ - जिला कोषालय रायगढ़ द्वारा इरर रेक्टिफिकेशन मॉड्यूल (ईआरएम) एवं एक्जिट विड्रॉल रिक्वेस्ट (ईडब्ल्यूआर)विषय पर वर्कशॉप का आयोजन आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें जिले के समस्त डीडीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा एनपीएस से ओपीएस विकल्प का चयन किए जाने पर सेवानिवृत्ति, मृत, अशक्तता या फैमिली पेंशन के प्रकरणों में किस तरह एनपीएस राशि का आहरण किया जाना है व पीपीओ जारी करने की पूरी प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जीपीएफ प्राधिकार पत्र, जीपीएफ ऋणात्मक शेष के संबंध में चर्चा कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान कार्मिक संपदा एवं ई-बिल में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका में नॉमिनी के नाम, ओपीएस विकल्प चुनने की प्रविष्टि, कर्मचारी के मृत्यु की प्रविष्टि अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए। वर्कशॉप में सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चंद्रा, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती ओफरसिया खलखो, कोषालयीन कर्मचारी श्री राजीव बरेठ, श्री अनिल सिंह एवं जिले के समस्त डीडीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post