यातायात पुलिस ने जिले में चलाया हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News


 

यातायात पुलिस ने जिले में चलाया हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता अभियान abhiyan Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - जिले में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे हाने वाली मौतों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा अभियान छेड़ रखा है।उप पुलिस अधीक्षक यातायात  नसरउल्लाह सिद्दकी के नेतृत्व में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी यातायात जागरूकता अभियान जारी रहा।इस दौरान  यातायात पुलिस  के द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दन्तेवाड़ा नगर के चौक-चौरहों पर बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले दो-पहिया वाहन चालाकों पर सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट की उपयोगिता एवं महत्व को लेकर जागरूकता का पाठ पढ़ाया। ताकि दुर्घटना होने पर भी होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। इस हेतु यातायात का अमला नगर में गायत्री चौक, बस स्टैण्ड चौक, एसबीआई चौक और नगर के सिनेमा हॉल के पास घूम कर बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए विचरण करने वाले लगभग 85 दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठे सवारी को उसकी आवश्यकता के बारे में गंभीरता पूर्वक जानकारी दिया गया।साथ ही वाहन चालकों ने इस बात को गंभीरता से लेते हुये भविष्य में इस प्रकार की गलती दूबारा न होने की बात कही। इस दौरान पुलिस मुख्यालय रायपुर (यातायात) से आम-जनता में सड़क जागरूकता फैलाने हेतु बड़े पैमाने पर पॉकेट बुक, पॉम्पलेट और फ्लैक्सी प्रदाय किया गया है जिसे नगर के प्रमुख चौक चौराहों स्कूल-कॉलेजों के सामने उक्त पॉम्पलेट वितरण, फ्लैक्सी को चिपकाते और पॉकेट बुक को वाहन चालकों का वितरण भी यातायात के अमले के द्वारा किया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात (पर्यवेक्षण अधिकारी)  नसरउल्लाह सिद्दकी ने बताया की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के ग्राफ को कम करने के लिये व पुलिस मुख्यालय रायपुर (यातायात) से जारी दिशानिर्देशानुसार समय-समय पर यातायात पुलिस के द्वारा आमजनों के हित में इस प्रकार का अभियान चलाती रहती है, इसी क्रम में आज इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। आगे उन्होंने आम जनता से दो-पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट व चार-पहिया वाहन चालन के समय सीटबेल्ट का का उपयोग करने, यातायात नियमों एवं संकेतो का पालन करने, वाहन चलाते समय वाहन में वाहन संबंधित सभी दस्तावेज साथ रखने की अपील भी की है। इस कार्यावाही के दौरान यातायात प्रभारी  स.उ.नि. जितेन्द्र त्रिपाठी, प्र.आर.- थानसिंह देशमुख, श्याम लाल राना आर.- वेदप्रकाश, ललित बारला, ,विरेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post