![]() |
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को दी श्रद्धांजली sradhanjali Aajtak24 News |
सीहोर - भाजपा नेता प्रदीप बिजोरिया के निवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक श्रद्धांजली सभा आयोजित कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के निर्माता श्री अटल बिहारी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनहें पुष्पांजली अर्पित की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पंवार ने अटल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मानसिंह पंवार, पार्षद पति ब्रदीप बिजोरिया, भगतराम, सतीष खत्री, संदीप मीणा, कैलाश महेश्वरी, जगदीश शर्मा, पुरुषोत्तम नीखरा, सरेश दयाल योगी, डॉ.पुरण सिंह, डॉ. सुदेश श्रीवास्तव, राजा मेवाउ़ा, अशोक जैन, रामसिंह यादव आदि उपस्थित रहे।
Tags
Sihor