बैगा बसाहट बोरखेड़ा में आयोजित हुआ शिविर sivir Aajtak24 News


बैगा बसाहट बोरखेड़ा में आयोजित हुआ शिविर sivir Aajtak24 News

बालाघाट - जिले में निवासरत बैगा बसाहटों को पीएम जनमन योजना का शत प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराने के लिए कवायद निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशन में जिले की 260 बैगा बसाहटों में विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत बैगा परिवारों को आवास, सड़क, मोबाईल टॉवर, छात्रावास, बिजली, नलजल, आंगनवाड़ी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, वनधन विकास केन्‍द्र, पी.एम. किसान सम्‍मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं से लाभांवित किये जाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। गत दिवस बैगा बसाहट बोरखेड़ा (बैगाटोला) ग्राम पंचायत भुतना, वि.खं. बिरसा अंतर्गत विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) हितग्राहियों के साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच, पंच, मुखिया सहित सर्वे अधीक्षक ग्राम प्रभारी श्री कमलेश ठाकरे भी उपस्थित रहें। इस दौरान श्री ठाकरे ने बताया कि ग्राम में निवासरत बैगा परिवारों के समस्‍त घरो में विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्‍शन, नलजल योजना अंतर्गत स्‍वच्‍छ पानी, एप्रोच सड़‍क हेतु प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पक्‍की सड़क स्‍वीकृत होना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 05 परिवारो में से 03 परिवारो के मकान पूर्ण होना पाया गया है। साथ ही ग्राम आवासटोला, बैगाटोला (पंड्रापानी) ग्राम पंचायत जैरासी, वि.खं. बिरसा में आईईसी गतिविधियों का प्रचार प्रसार कर विशेष शिविर में ग्रामीणों को पी.एम. जनमन योजना के तहत प्रदाय किये जाने वाले लाभ से अवगत कराया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post