![]() |
| पीएम जनमन योजना के अंतर्गत सितम्बर माह में होगा मेगा इवेंट का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
छिन्दवाडा - हायक संचालक शिक्षा जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा श्री उमेश सातनकर ने बताया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत मेगा इवेंट आगामी माह सितम्बर 2024 में आयोजित किया जायेगा। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न विकासखंडों में आईईसी गतिविधियां विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम सगोनियामाली में ग्रामीणों की उपस्थिति में योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । विकासखंड तामिया के ग्राम तामिया, देलाखारी, चिमटीपुर, घटलिंगा में रैलियों एवं चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। विकासखंड हर्रई के ग्राम गुनेरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। इसी प्रकार विकासखंड बिछुआ के ग्राम ग्वारीमाल में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों से योजना के लाभ के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रधान पाठक एवं पीएम जनमन योजना के नियुक्त ग्राम प्रभारी/नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।
