धार में मुंज सागर तालाब में तैरते हुए मिला व्यक्ति का शव shav Aajtak24 News

धार में मुंज सागर तालाब में तैरते हुए मिला व्यक्ति का शव shav Aajtak24 News 

धार - शहर के नौगांव थाना अंतर्गत मुंज सागर तालाब मुक्तिधाम के पास आज एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तुरंत नौगांव पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा अपने पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकालने में मांझी समाज के युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मृतक की पहचान विनोद यादव पिता गेंदालाल यादव के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, विनोद कल दोपहर 12 बजे पशु चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आज सुबह जब शव तालाब में तैरते हुए मिला, तो परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई। शव मिलने के बाद परिवार में शोक की लहर फैल गई है और वे गहरे दुख में हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि विनोद की मौत की वजह क्या है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।




 

Post a Comment

Previous Post Next Post