![]() |
500 रुपए में सोनोग्राफी योजना इंदौर में नहीं हो सकी शुरू, स्वास्थ्य विभाग सोनोग्राफी सेंटरों से लेने में लगा सहमति sahamati Aajtak24 News |
इंदौर - गर्भवती महिलाओं को 500 रुपए में प्राइवेट सेंटरों पर सोनोग्राफी करवाने की योजना जिले में अभी नहीं शुरू हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटरों से सहमति बनाने में लगा है। वही यह भी बताया जा रहा है कि कुछ सेंटरों ने सोनोग्राफी 500 रुपए में करने के लिए सहमति दे दी है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि फिलहाल आईडी बनाने को लेकर भी कुछ परेशानी आ रही है इस कारण भी इंदौर जिले में यह योजना फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग से जल्द ही शुरू करने की तैयारी में है। जानकारी अनुसार प्रदेश सरकार महिलाओं को और अधिक सुविधा देने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है। इसी के तहत गर्भवती महिलाओं को 500 रुपए में प्राइवेट सेंटरों पर सोनोग्राफी करवाने की योजना लागू की है। हालांकि यह योजना इंदौर जिले में फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है। अगले सप्ताह यह शुरू होने की पूर्ण उम्मीद जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की कोशिश है कि लगभग सभी सेंटरों पर सहमति से गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी करवाने की शुरुआत की जा सके। इसके लिए सभी सेंटरों से सहमति मांगी गई है। कुछ सेंटरों ने तो ₹500 में सोनोग्राफी करने के लिए सहमति भी दे दी है। उम्मीद है जल्द ही अन्य सोनोग्राफी सेंटर भी इसके लिए सहमति जाता देंगे और उसके तुरंत बाद योजना जिले में लागू हो जाएगी।
आईडी बनने में हो रही परेशानी
विभागीय सूत्रों की मानें तो प्राइवेट सेंटरों के लिए आईडी बनाने में परेशानी आ रही है। इसके कारण भी इंदौर जिले में यह योजना लागू करने में परेशानी हो रही है। सूत्र यह भी बता रहे है कि यह परेशानी में सर्वर भोपाल से ही हो रही है इसलिए इसका निराकरण भी वहीं से होना है। जल्द ही विभाग के तकनीशियन और इंजीनियर इस समस्या को दूर कर आईडी बनाने में शुरुआत कर देंगे।
ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाम व फोन नंबर बताना होगा। इसके बाद सीएचसी में ई-वाउचर जनरेट होगा। जांच से पहले मोबाइल पर ओटीपी आएगा। सत्यापन के बाद संचालक अल्ट्रासाउंड कर पाएंगे।
अगले हफ्ते शुरू कर देंगे...
विभाग की मंशा है कि सभी सेंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध हो इसलिए सहमति मांगी है। अगले हफ़्ते शुरू कर दी जाएगी।-डाॅ. बीएस सैत्या, सीएमएचओ