![]() |
जिला रोगी पशु कल्याण एवं पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
दमोह - कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की अध्यक्षता में जिला रोगी पशु कल्याण समिति एवं पशु क्रूरता निवारण की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री कोचर ने समिति को 30 अगस्त तक वर्ष 2023-24 ऑडिट करने के निर्देश दिये एवं आगामी बैठक में ऑडिट रिपोर्ट रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा बारिश के मौसम में पशुओं में किये जाने वाले टीकाकरण को अभियान के तहत चलाये जाये एवं मॉनीटरिंग की जाये। पशु चिकित्सा संस्थाओं में महिलाओं के उपयोग हेतु जिला पंचायत के माध्यम से शौचालय बनाने बनाये जाये। बैठक में उपस्थित अधिवक्ता पूनम मेहता, दीपक नेमा, शम्भू विश्वकर्मा द्वारा दुर्घटना में घायल गौवंश को गौशालाओं में भेजने हेतु एवं दुर्घटना न हो इस हेतु गौवंश को रेडियम का पट्टा बनाकर लगाने के लिए चर्चा की गई, जिसमें समिति को बताया गया कि 27 रूपये का एक पट्टा बन रहा है। जिला पंचायत में पदस्थ संजय अहिरवाल एवं पूनम मेहता द्वारा दीपक नेमा को तत्काल 100-100 पट्टे बनाकर गौवंश में लगाने हेतु नगद राशि प्रदाय की गई। कलेक्टर श्री कोचर द्वारा बैठक में उपस्थित जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। साथ ही उन्होंने घायल पशुओं को ले जाने के लिए एक वाहन प्रदाय करने हेतु एनीमल वेलफेयर बोर्ड को पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. संजय पाण्डेय द्वारा समिति को अवगत कराया कि वन विभाग द्वारा बैक्सीन उपलब्ध कराये जाने पर अभ्यारण क्षेत्र के ग्रामों में टीकाकरण कार्य कराया जायेगा।