![]() |
श्री मंगल गुरु कावड़ यात्रा का कुवाली पहुंच कर स्वागत किया kiya Aajtak24 News |
पीथमपुर - श्री मंगल गुरु कावड़ यात्रा महेश्वर से उज्जैन का स्वागत आशु खेड़ी ग्रामीण जनो द्वारा भूतेश्वर मंदिर कुवाली पहुंचकर किया। पहलवान दीपक रघुवंशी ने बतलाया कि स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से निलेश मंडलोई भारत ठाकुर, रोशन मंडलोई, संदीप वैष्णव, धर्मेंद्र रघुवंशी, संतोष रघुवंशी, अंबाराम मंडलोई विष्णु मंडलोई ,मयंक रघुवंशी, सुनील पटेल ,कुवाली रामकृष्ण लोकेश ,जानापाव कुटी द्वारा स्वागत किया गया।
Tags
Dhar