![]() |
विद्युत पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News |
सीहोर। विद्युत पेंशनर समाज ऐसोसिएशन की मासिक बैठक सोमवार, 5 अगस्त को स्थानीय गीता मानस भवन, सीहोर में आयोजित हुई। जिसमें सर्वप्रथम जिन पेंशन साथियों के माह जुलाई में जन्मदिन थे, उनका पुष्पहारों से स्वागत कर उनके उच्च जीवन व दीर्घायू की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाई दी तथा दो नवीन सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में वार्षिक स्मारिका पुस्तिका के प्रकाशन किये जाने पर सहमती हुई तथा भ्रमण कार्यक्रम पर चर्चा की गई। पेंशनर साथियों के स्वास्थ्य निरिक्षण शिविर पर विचार किया गया एवं वार्षिक सदस्यता पर चर्चा की गई। उक्त मासिक बैठक में 105 सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत में एन.एस.मेवाड़ा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
Sihor