![]() |
देलावाड़ी के पास हुआ हादसा, यात्री बस पलटने से दो दर्जन अधिक यात्री घायल ghayal Aajtak24 News |
सीहोर - भोपाल से चलकर लाड़कुई के लिए जाने वाली एक निजी यात्री बस सीहोर जिले की रेहटी थाना अंतर्गत आने वाले देलावाडी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस तेज गति से थी और ड्राइवर बस पर कंट्रोल नहीं कर पाया इसी कारण से बस गहरी खाई में गिर गई इस दौरान तीन से चार पलटी भी खाई घटना की सूचना के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को नीचे से निकल गया बस में यात्री क्षमता से अधिक बैठे बताएं जा रहे हैं घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं वहीं इसमें कई यात्री गंभीर रूप से भी घायल है घायलों को रेहटी स्थित समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो वहीं कई यात्रियों को ओबेदुल्लागंज के लिए भी रवाना किए गए घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया गया प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया निजी यात्री बस गुप्ता कंपनी की बताई जा रही है प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि बस की गति घाट पर तेज थी ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया इसके कारण बस सीधे खाई में पलट गई उलट गई दुर्घटना के बाद बस के चारों पहिए ऊपर थे बस पूरी तरह से कुचल गई घायलों को पुलिस की गाड़ी एंबुलेंस सहित अन्य साधनों से लोग अस्पताल लेकर गए घायलों को जैसे ही रेहटी अस्पताल लाया गया तो राजनीतिक दल के लोग भी वहां पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना बस पलटने की सूचना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और रेहटी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।