![]() |
विश्व आदिवासी दिवस पर एक दर्जन से अधिक गांव में निकाली बाइक रैली reli Aajtak24 News |
पीथमपुर - विश्व आदिवासी दिवस पर एक दर्जन से अधिक गांव में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के पश्चात आम सभा का आयोजन पीथमपुर महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर किया गया। बाइक रैली का शुभारंभ टंट्या मामा नगर खेड़ा से जामुदी ,मरीमाता ,खंडवा, पंजरिया ,फफूंद गोद गांव सीलोटिया, सुहागपुर, पिपलिया, सागोर होते हुए खेड़ा, अकोलिया, बरदरी ,डाक बंगला ,तारपुरा, भंवरगढ़ किशनपुरा होते हुए पीथमपुर में नगर भ्रमण करने के बाद महाराणा बस स्टैंड पीथमपुर पहुंची। जहां आम सभा का आयोजन किया गया।आमसभा मैं वक्ताओं ने समाज के उत्थान के विषय में अपने विचार रखें। भील संगठन के कार्यकर्ता जीवन गीनावा पीथमपुर शहरअध्यक्ष दीपक मेडा, तहसील अध्यक्ष किशोर निनामा ,जितेंद्र सिंगार, संजय पार्षद जितेंद्र डावर ,मिथुन बारोड, जितेंद्र पटेल, विजय गिरवाल ,आकाश ठाकुर ,लखन ठाकुर ,संदीप मीणा, जितेंद्र राठौर, राकेश दसाना ,कमल भाभर अनील नीनामा , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आसपास गांव के भील सेना संगठन एक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आयोजन की सफलता पर सलाहकार ललित भील ने सभी का आभार माना। जानकारी समाज के जीवन गिनावा ने दी।