शिकारपुरा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश pardafash Aajtak24 News

 

शिकारपुरा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश pardafash Aajtak24 News 

बुरहानपुर - पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशो के अनुक्रम में जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में शिकारपुरा पुलिस को चोरी की बड़ी वारदात ट्रेस करने में सफलता हासिल हुई है। दिनांक 02/08/24 को फरियादी मोह. जावेद  निवासी लोहारमंडी बुरहानपुर ने थाना शिकारपुरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा 10 चक्का डंपर टाटा कंपनी का जिसका क्रंमाक MP-47-H-0282 कीमती 8 लाख रुपये को अज्ञात बदमाश घोसीवाडा फाटा के पास जैनाबाद से चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना शिकारपुरा पर अपराध क्र.343/2024 धारा 303(2) BNS का कामय कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दो टीमें गठित की गयी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में दोनो टीमों द्वारा लगातार अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की तलाश की जा रही थी। घोसीवाडा फाटा स्थित घटना स्थल के भौतिक साक्ष्य, वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर डम्पर घटना स्थल से RTO बैरियर, इच्छापुर, सावदा, गातेगाँव महाराष्ट्र तरफ जाते हुये वीडियो फूटेज में देखा गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सायबर सेल के सहयोग से एवं मुखबिर  की सूचना के आधार पर एक संदेही आरोपी प्रमोद पिता राजाराम चौधरी उम्र 47 साल निवासी अक्षरधाम कॉलोनी थाना लालबाग बुरहानपुर को पकड़ा। जिससे पुलिस व्दारा टेक्नीकल साक्ष्यो के आधार पर पुछताछ की गयी जो आरोपी प्रमोद के व्दारा घटना दिनांक को डम्फर को चुराकर महाराष्ट गातेगाँव तरफ ले जाना एवं संजय उर्फ संतोष पिता बलीराम तायडे उम्र 42 साल निवासी ग्राम गाते थाना सावदा जिला जलगाँव एवं मालेगाँव के इमरान शाह पिता वाहिद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी अक्सा कॉलोनी जिला नासिक महाराष्ट्र को देना बताया। उक्त तीनो आरोपियों के व्दारा मालेगाँव में डंपर के अलग अलग पार्टस निकालकर बेचना एवं बाकी पोर्शन स्क्रैप बनाकर बेचना बताया। इस प्रकार बड़े वाहन को चुराकर प्लानिंग के तहत संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक रूप से अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से चोरी करना तथा इस प्रकार संगठित शातिर गिरोह के रूप में काम करने वाली बात कबूल की गयी। आरोपी इमरान से नकदी 2 लाख 50 हजार रूपये की जप्ती गई। आरोपी संजय उर्फ संतोष से करीब 4 लाख रूपये का डंपर के पार्टस एवं स्क्रैप्स जप्त किया गया। आरोपी प्रमोद द्वारा डंपर बेचकर प्राप्त रूपयो से खरीदी गयी एक मोटर साईकिल कीमती 50 हजार रूपये की जप्त की गयी। प्रकरण में तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी एवं पुलिस रिमांड लिया गया। 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post