![]() |
| हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब बनाकर बेचने वाले विशेष समाज के डेरे पर दबिश कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News |
विदिशा - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में क्षेत्र मे घटित अपराध, अवैध शराब एंव वारंटियो की तलाश पर प्रभावी कार्यवाही हेतु ग्राम रुसिया मे विशेष समुदाय के डेरे टपरे पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुरवाई के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कुरवाई, थाना प्रभारी पठारी, थाना प्रभारी पथरिया एंव तीनो थानो की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रूसिया मे दबिश दी गई जिसमें करीब 2000 लीटर महुआ लहान कच्चा माल जो अवैध शराब बनाने में उपयोग में लाया जाता है, को मौके पर नष्ट किया गया एवं शराब बनाने में उपयोग की भट्टियां भी नष्ट की गई स्थल पर प्लास्टिक के ड्रम एवं कच्ची शराब को ड्रमों में रखी शराब को जब्त किये गये बाद स्थल पर दो आरोपियो के कब्जे से क्रमश अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब दो प्लास्टिक की कैन एक 15 लीटर एवं एक 5 लीटर की कैन कुल शराब 20 लीटर कीमती करीब 4000 रुपये की विधिवत जब्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्र. 317 एवं 318 में 49 अ आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है एंव एक गिरफ्तारी वारंट के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है अन्य लोगो से अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में मनीष राज एसडीओपी कुरवाई, थाना प्रभारी कुरवाई राजकुमार यादव, थाना प्रभारी पठारी विमलेश राय, थाना प्रभारी पथरिया ऋतुराज सिह एंव समस्त थानो की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

.jpeg)