भारत सरकार आयुष मंत्रालय की टीम ने किया जिले का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News

 

भारत सरकार आयुष मंत्रालय की टीम ने किया जिले का निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

धमतरी - आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की टीम द्वारा बीते दिन जिले के आयुष संस्थाओं तथा संचालित गतिविधियों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुप्रजा कैंप में गर्भवती माताओं से चर्चा की गई और उन्हें गर्भ स्थापक औषधी प्रदान की गई। इसके साथ ही टीम द्वारा स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर कुरूद, आयुष विंग धमतरी तथा आयुष पॉलिक्लिनिक की गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन किया गया तथा यहां चल रहे कार्यों की प्रशंसा की गई। इसके साथ ही वनांचल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसापानी का निरीक्षण कर वहां जरियाट्रिक कैंप में आयुष रसशाला को सराहा तथा इसे बेहतरीन बताया गया। टीम के अधिकारियों ने आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों से काफी प्रसन्न हुए। टीम में उप सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार श्री अंजन विश्वास, संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ डॉ सुनील दास, .डॉक्टर गजेंद्र बघेल, डॉ सुमित डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉक्टर अनुज मंडल सहित संबंधित अधिकारी रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post