वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन एफआरए (FRA)कलस्टर मैलावाड़ा पहुँचे कलेक्टर collector Aajtak24 News


वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन एफआरए (FRA)कलस्टर मैलावाड़ा पहुँचे कलेक्टर collector Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा -कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा कुआकोंडा  ब्लॉक में मैलावाड़ा एफआरए कलस्टर क्षेत्र के वन विभाग के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। एफआरए कलस्टर के क्रियान्वयन के तहत ग्रामीण परिवारों को शुरूआती प्रशिक्षण तथा रोपित पौधों के रखरखाव के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एफआरए क्षेत्रों के विकास कार्य ग्रामीणों के लिए बेहद अहम है। अतः प्राथमिकता देते हुए निर्धारित कार्यों को पूरा करें। बता दें कि मैलावड़ा एफआरए के अंतर्गत किसानों की भूमि पर फैंसिंग करवाया जा चुका है। जिसमें उन्नत किस्म के आम सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया गया है। इसके साथ ही यहां पर डबरी का निर्माण भी किया गया है। जिसमें कृषि उद्यानिकी मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों की विभागीय योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन कर स्थानीय ग्रामीण समुदाय को सतत लाभान्वित किया जाएगा। इससे मैलावाड़ा ग्राम के कृषकों को सीधा लाभ होगा। इस दौरान कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने किसानों से चर्चा कर उनके समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post