ई-केवाईसी कार्य का एसडीएम प्रथ्वीपुर ने किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News


ई-केवाईसी कार्य का एसडीएम प्रथ्वीपुर ने किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News 

निवाड़ी - कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में एसडीएम प्रथ्वीपुर श्री अनुराग निंगवाल ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ जेरोन जागीर, तेजपुरा, रोतेरा, भोपालपुरा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण कर राजस्व अभियान 2.0 में प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में समग्र ई-केवाईसी कार्य का जायजा लिया एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि इस दौरान राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती आदि का निराकरण किया जाये। साथ ही उन्होंने समस्त नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमसी पर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान में नक्शा दुरुस्तीकरण का कार्य शीघ्र और अच्छा हो। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों को स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post