![]() |
| जिला पंचायत शाजापुर में लखपति दीदी अभिनंदन एवं बैंक लिंकेज ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन aayojan Aajtak24 News |
शाजापुर - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जलगांव माहराष्ट्र से ऑनलाइन वेब कास्ट के माध्यम से लखपति दीदीयों का अभिनंदन एवं बैंक लिंकेज कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम को जिला स्तर शाजापुर के जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिय, डिप्टी कलेक्टर एवं सह प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक एन.आर.एल.एम श्री राजकुमार हलदर एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विनोद कुशवाह उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 103 स्व सहायता समूहों को 20.60 लाख चक्रीय निधि (आर. एफ.), जिला अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा राज्य से प्राप्त लक्ष्य 255.00 लाख के विरुद्ध 107 समूहों को 325.31 लाख राशि बैंक ऋण वितरण किया गया एवं 04 संकुल संगठनों को समूहों के लिए 60.00 लाख राशि की सामुदायिक निवेश निधि (सी. आई. एफ.) का वितरण किया गया। जिले लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य 14400 के विरुद्ध 4030 लखपति दीदीयों का अभिनंदन एवं सम्मान उन्हे प्रमाण पत्र वितरित कर के किया गया। उक्त कार्यक्रम को चारों विकासखण्ड एवं समस्त 17 संकुल स्तरीय संगठन के स्तर पर आयोजित किया गया। साथ ही समस्त ग्रामों मे समूह स्तर पर समूह सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को देखा गया, जिसमे जिले की चिन्हित समस्त 4030 लखपति दीदीयों के द्वारा भी प्रधानमंत्री के सम्बोधन को वेबकास्ट लिंक के माध्यम से देखा ओर सुना। इस कार्यक्रम में लखपति दीदीयों ने समूह से पहले उनकी पारिवारिक ओर आर्थिक स्थिति कैसी थी ओर समूह से जुडने के बाद उनके जीवन मे क्या परिवर्तन आए उनके बारे मे कार्यक्रम मे बताया की आज उन्हे समाज ओर परिवार की सम्मान के साथ देखता है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने अपने सम्बोधन मे जिले की लखपति दीदीयों को बधाई देते हुए दीदीयों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और उपस्थित दीदीयों को अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का कहा। जिला परियोजना प्रबंधक श्री हलदर ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में समस्त समूहों की दीदीयों को उनके 17 संकुल संगठनों को शासकीय भवन दिलवाए जा रहे है ताकि समूह सदस्य वहाँ बैठकर आजीविका गतिविधिया प्रारंभ करे और उससे अपनी आय को दुगना करें। एलडीएम श्री कुशवाह द्वारा बताया गया की आज की वर्तमान स्थिति में जिले में जो स्व सहायता समूहों को ऋण दिया जा रहा है उससे समूह सदस्य आजीविका बढ़ा रहे है और अपने ऋण को समय पर बैंक को वापस कर रहे है इसलिए समूह एन.पी.ए. नहीं हो रहे है जिसके कारण बैंक आगे हो कर समूहों को ऋण प्रदान कर रही है। इस अवसर पर जिला ईकाई से श्री बलवंत सितोले जिला प्रबंधक कौशल, श्री राजेश कुमार पाण्डेय जिला प्रबंधक वित्त, श्री पप्पू कुमार यादव एवं श्री शरद तिवारी एवं ब्लॉक इकाई से श्री मनोज पाठक एवं श्री कमलेश शर्मा एवं जोल ओर ब्लॉक की टीम के साथ शाजापुर विकासखण्ड के 04 संकुल स्तरीय संगठनों (संगम आजीविका संकुल संगठन अभयपुर, ज्योति आजीविका संकुल संगठन बेरछा, संस्कार आजीविका संकुल संगठन झोंकर एवं मिलन संकुल संगठन गिरवर) से जुड़ी स्व सहायता समूहों की सदस्य उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जोशी जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंतिम मे उपस्थित अतिथियों एवं समस्त दीदीयों का आभार विकासखण्ड प्रबंधक शाजापुर श्री होकाम सिंह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।
