![]() |
नगर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
बुरहानपुर - पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त करवाने, चोरी , वाहन चोरी सहित अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में समस्त थानों रात्रि में प्रभावी गश्त की जा रही है। दिनांक 22.08.24 की रात्रि में ग्राउंड पुलिसिंग जानने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल द्वारा थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के तहत नगर पुलिस अधीक्षक महोदय थाना कोतवाली पहुंचे जहां ड्यूटी अधिकारी मौजूद मिले। सीएसपी महोदय द्वारा थाने का मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, हवालात आदि चेक किए। हवालात की साफ-सफाई व कंबलों की स्थिति ठीक मिली। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड एवं शिकायत रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, गुम इंसान जरायम, मर्ग जरायम आदि चेक किए। उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टॉफ को थाने के सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के संबंध में निर्देशित किया। विवेचकों को लंबित अपराध एवं शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु सीएसपी महोदय द्वारा शहर में हॉट स्पॉट चिन्हित कर पुलिस टीम को वहां प्रभावी गश्त करने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा शहर के चारों थानों में गश्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चेक किया गया। उन्हें मुस्तैदी के साथ गश्त करने , धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, संवेदनशील स्थान, क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की सतत चेकिंग करने संबंधी निर्देश दिए । शहर में ड्यूटी में तैनात डायल 100 (एफआरवी) को चेक किया। उन्हें किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने, इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना होकर अपने रिस्पॉन्स टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया। डायल 100 कंट्रोल रूम को डायल 100 के रिस्पॉन्स टाइम की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।