![]() |
| खजुराहो सांसद ने संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण किया kiya Aajtak24 News |
छतरपुर - खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा द्वारा रविवार को खजुराहो के वार्ड नं 9 पुरानी बस्ती में स्थित संजीवनी क्लिनिक का दीपप्रज्जवल और फीता काटकर लोकार्पण किया गया। सांसद श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा पूर्ण विश्वास है कि खजुराहो के नागरिकों को संजीवनी क्लिनिक की स्थापना से स्थानीय स्तर पर बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ होंगी। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ श्री. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार वार्ड एवं मोहल्ला स्तर पर नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार, विधायक राजनगर श्री अरविंद पटेरिया, नगरपरिषद खजुराहो अध्यक्ष श्री अरुण अवस्थी, श्री मुकेश सिंह, श्री चन्द्रभान गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल, एसपhea श्री अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एसडीएम राजनगर श्री प्रखर सिंह, सीएमओ श्री बसंत चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
