हलाली के पांच व संजय सागर डेम के दो गेट खुले khule Aajtak24 News

 

हलाली के पांच व संजय सागर डेम के दो गेट खुले khule Aajtak24 News 

विदिशा - जिले में जारी अतिवर्षा व जलभराव को दृष्टिगत रखते हुए सम्राट अशोक सागर बांध व संजय सागर बांध में इनफ्लो अधिक होने से डेम के जलस्तर लेबल को बनाए रखने हेतु गेट खोलने के कार्य किए गए है। गेट खोलने से पूर्व जलबहाव क्षेत्र के रहवासियों तक सूचनाएं सम्प्रेषित की गई है। वहीं ग्रामो में मुनादी कर गेट खोले जाने की सूचनाएं दी गई है ताकि जलबहाव से किसी भी प्रकार की जनधन व पशुहानि ना हो। गेटो और जलबहाव क्षेत्रों  पर सतत नजर रखी जा रही है। सम्राट अशोक सागर बांध (हलाली डेम) के कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैहान ने बताया कि हलाली डेम का जल लेबल 459.65 / 459.61 मीटर है एवं जल भराव सौ प्रतिशत से अधिक हो रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार वर्षा होने से जल की आवक अधिक बनी हुई है। अतः जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आज सुबह आठ बजे बांध के पांच गेट कुल एक मीटर ऊंचाई में खोले जा रहे जिससे लगभग 445 क्यूमेक्स डिस्चार्ज पास होगा। और आवश्यकता पड़ने पर गेटों की  हाईट और बढाई जा सकती है। संजय सागर बाह्य परियोजना के भी दो गेट आधा मीटर ऊंचाई के खोले गए है कि जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री सुश्री प्रियंका भण्डारी ने बताया कि बांध में जलभराव की मात्रा लगातार बढने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले गए है साथ ही गेट खोलने के पूर्व जलबहाव क्षेत्र के ग्रामो में मुनादी कर सूचना सम्प्रेषित की गई है और सभी को नदी के तटो से दूर रहने का आव्हान किया गया है। अतः आमजन से निवेदन है कि हलाली नदी, बेस नदी , बेतवा नदी के तटीय दोनों किनारो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post