ऑपरेशन प्रहार के तहत बडवानी पुलिस की अवैध सट्टा चलाने के विरुध्द बड़ी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


ऑपरेशन प्रहार के तहत बडवानी पुलिस की अवैध सट्टा चलाने के विरुध्द बड़ी कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

बडवानी - पुलिस अधीक्षक बडवानी श्री पुनीत गेहलोद ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गतिविधियों अवैध जुँआ, सट्टा व शराब के विरुध्द लगातार कड़ी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन में वअति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी अनुभाग बडवानी श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवानी निरीक्षक श्री दिनेशसिंह कुशवाह के के नेतृत्व में थाना बडवानी क्षेत्र में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध जुँआ, सट्टा शराब के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 27/08/2024 को मुखबिर की सूचना पर स्नेह नगर शिव मंदिर के पीछे बड़वानी  से आरोपी तुकाराम पिता रामचंद्र चंदेल उम्र 55 साल निवासी बड़वानी को अवैध रुप से सट्टा अंक लिखते हुए रंगे हाथ पकडा, आरोपी के कब्जे से नगदी 2880/- रुपये एवं सट्टा अंक लिखी डायरी जप्त की गई। आरोपी के विरुध्द थाना बडवानी पर अपराध क्रमाँक 490/2024 धारा 4-क पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री दिनेशसिंह कुशवाह थाना प्रभारी थाना बडवानी , उप निरीक्षक रविंद्र कन्नौज प्रआर. 407 संदेश पांचाल, प्रआर. 410 रजनीश वर्मा, म.आर 03 रश्मि, सेनिक संजय की भूमिका सराहनीय रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post