पुलिस द्वारा गौवंश के हित की आड़ में उत्पात मचाने वाले आसामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News


पुलिस द्वारा गौवंश के हित की आड़ में उत्पात मचाने वाले आसामाजिक तत्वों पर की गई कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

विदिशा - पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ प्रशांत चौबे जी तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बासोदा द्वारा प्रत्येक घटना को संवेदनशीलता से देखते हुए त्वारित कार्यवाही के निर्देशों के अनुपालन में कल दिनांक 27.08.24 को शाम करीब करीब 7:30 बजे बस क्रमांक एमपी 04PA4888 के चालक द्वारा विदिशा से माल्थोन सागर जाते समय कस्बा त्योंदा में लापरवाही से बस चला कर सड़क किनारे खड़ी एक गाय को टक्कर मार दी जिसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई,कतिपय आक्रोषित लोगों द्वारा बस को मौके पर ही घेर लिया गया और भीड को उकसाने का प्रयास करने लगे घटना की सूचना पर पुलिस थाना त्योंदा तत्काल घटनास्थल पर पहुंची बस में बैठी महिलाओं और बच्चों  तथा  बुजुर्ग  यात्रीयो की परेशानियों को  ध्यान मे रखकर स्थानीय  संगठनों से संबंधित गौ सेवा स्वयंसेवकों ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराने एवं बस को जाने की बात कर दूसरे दिन जप्त करने की सहमति दी। बस को घटनास्थल से सवारियों सहित सुरक्षित भेजा गया। परंतु कुछ समय पश्चात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय संगठनों को बदनाम करने के लिए आम रास्ते पर  शराब के नशे में दंगा  करने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया जाकर वैधानिक कार्रवाही करते हुए आरोपीगण चंद्रभान पुत्र अमर सिंह ठाकुर 35 वर्ष,शिवम उर्फ भोलू पुत्र सुशील नायक 24 वर्ष एवम नीलेश पुत्र नेतराम कुशवाह 24 वर्ष निवासीगण त्योंदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 225/24 धारा 194 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपीगण का हत्या और तार चोरी जैसा पूर्व अपराधिक अभिलेख भी है जिस पर पृथक से प्रतिबन्धक कार्यवाही भी की जा रही है।गाय की दुर्घटना में मृत्यु के संबंध में पृथक से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चालक एवम बस को पुलिस कब्जे में लिया गया जिन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।भविष्य में भी ऐसे असामाजिक तत्वों को जन सहयोग से चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post