पुलिस टीम द्वारा असामाजिक एवं अंवैधानिक तत्वों पर की जा रही है लगातार कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News

 

पुलिस टीम द्वारा असामाजिक एवं अंवैधानिक तत्वों पर की जा रही है लगातार कार्यवाही karyawahi Aajtak24 News 

बलौदाबाजार - भाटापारा शहर में राम सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन दर्शन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही दिनांक 27.08.2024 को राम सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन भाटापारा शहर में भव्य धार्मिक शोभायात्रा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाटापारा शहर एवं आसपास ग्रामों से काफी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचते हैं। राम सप्ताह कार्यक्रम में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु भाटापारा शहर पुलिस बल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, जिसके तहत संपूर्ण भाटापारा शहर, राम सप्ताह प्रमुख कार्यक्रम स्थल एवं शहर के प्रमुख एवं व्यस्त मार्गों पर विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग करते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है। राम सप्ताह कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं एवं आम जनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए भाटापारा शहर के चारों दिशाओं में वाहनों को रखने के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल का चिन्हांकन भी किया गया है।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान सुगम, सुव्यवस्थित मार्ग एवं यातायात व्यवस्था के लिए दिनांक 25.08.2024 को भाटापारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया, जिसमें भाटापारा शहर के अंदर एवं अन्य प्रमुख सड़क मार्ग में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः निषेध करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 26.08.2024 तक की स्थिति स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी सहित लड़ाई-झगड़ा एवं वाद विवाद करने वाले असामाजिक तत्वों सहित कुल 21 आरोपियों को पकड़ते हुए उन सबके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई भी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post